भाजपा नहीं इस बार ओवैसी के निशाने पर आई कांग्रेस, हार्दिक पटेल की आड़ में कसा तंज

0

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस बार कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पार्टी दिल्ली में नजर नहीं आती है। साथ ही उन्होंने दल-बदल को लेकर भी पार्टी नेतृत्व पर तंज कसा। ओवैसी ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश को दशकों पीछे ले जाना चाहती है।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि नेताओं को अध्यक्ष पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने महाराष्ट्र पर 15 साल शासन किया, लेकिन अब तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। जबकि, दिल्ली में यह कहीं नजर ही नहीं आती है। उनके लोग उन्हें छोड़कर जा रहे हैं। उनके (गुजरात) के कार्यकारी अध्यक्ष को अनौपचारिक अध्यक्ष में भरोसा नहीं है और वह छोड़कर चले गए।’

ताजमहल के फव्वारे बंद कर देने चाहिए’

ज्ञानवापी मंदिर में AIMIM प्रमुख ने शीर्ष अदालत के आदेश का हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मुसलमान धार्मिक काम कर सकते हैं, जिसका मतलब है कि हम वहां वजू कर सकते हैं। यह एक फव्वारा है। अगर ऐसा होता है, तो ताज महल के सभी फव्वारों को बंद करा दें। भाजपा देश को 1990 के दौर में वापस ले जाना चाहती है, जब दंगे हुए थे।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech