अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) के ट्वीट्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं और कभी वो उनके लिए वाहवाही लूटते हैं तो कभी खूब ट्रोल होते हैं। केआरके अक्सर बॉलीवुड और बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर तंज कसते हैं, और ऐसे में एक बार फिर उन्होंने अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) और ‘खिलाड़ी’ एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में केआरके ने अक्षय कुमार की एक्टिंग पर सवाल उठाए हैं। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब अक्षय को लेकर केआरके ने ट्वीट किया है।
एक महान एक्टर अक्षय कुमार है जो…’
केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘पृथ्वीराज के निर्देशक ने कहा- अक्षय कुमार मेरी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उन्हें डायलॉग्स याद नहीं रहते। वो टेलीप्रॉम्पटर पर पढ़ते हैं और सीन्स परफॉर्म करते हैं… जो एक फिल्म के लिए अच्छी बात नहीं है।’ इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘एक एक्टर होता है, जो हर कैरेक्टर में घुसकर वो ही कैरेक्टर बन जाता है! एक महान एक्टर अक्षय कुमार है जो हर कैरेक्टर में घुसकर, उसको अक्षय कुमार बना देता है!’
पृथ्वीराज पर केआरके का तंज
याद दिला दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब केआरके ने अक्षय कुमार पर तंज कसा है। कुछ वक्त पहले केआरके ने पृथ्वीराज का रिव्यू करते हुए कहा था, ‘जब ये रियल कहानी एक 26 साल के लड़के की है तो फिर अक्षय कुमार अंकल, जो 60 साल के हैं, वो इस फिल्म के हीरो कैसे हो सकते हैं? मेरे ख्याल में उस वक्त ये उम्र तो मोहम्मद गौरी की भी नहीं थी। तो फिर 60 साल के बुढ़ऊ अंकल अक्षय कुमार इस रोल को कैसे निभा सकते हैं? इसके बाद एंट्री होती है फिल्म की हीरोइन मानुषी छिल्लर की, जो वाकई चिल्लर है और किसी भी एंगल से फिल्म की हीरोइन नहीं लगती है। वो हंसती है तो खिजाउनी लगती है।’