पटना समेत बिहार के कई जिलों में आंधी पानी का कहर, 27 लोगों की मौत, पेड़ और पोल गिरने से भारी तबाही

0

आंधी पानी ने गुरुवार को बिहार में जमकर कहर बरपाया है। दोपहर बाद आई आंधी ने 27 लोगों की जान ले ली है। भागलपुर और मुजफ्फरपुर में छह-छह लोगों की मौत हो गई। लखीसराय जिले में तीन लोगों की मौत हो गई है। वैशाली और मुंगेर में दो-दो, बांका, जमुई, कटिहार, किशनगंज, जहानाबाद, सारण, नालंदा व बेगूसराय में एक-एक की मौत हो गई। एनएच और रेलवे ट्रैक पर तार व पेड़ गिरने से सड़क व रेल यातायात बाधित रहा। सहरसा में ओएचई तार टूटने से तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहा।

बांका में पंजवारा-धोरैया स्टेट हाईवे 84 मुख्य मार्ग पर पंजवारा पैक्स गोदाम के पास तेज आंधी से सड़क के बीचोबीच लगाया गया पथ प्रदर्शक बोर्ड बीच सड़क पर गिरने से मुख्य मार्ग जाम हो गया। गोपालगंज में धूल भरी तेज़ आंधी तूफान से मौसम का मिज़ाज़ बदल गया। बूंदाबांदी भी हुई।  

दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे पटना का मौसम अचानक बदल गया. तेज धूप और उमस से परेशान लोगों ने जहां राहत की सांस ली, वहीं तेज धूल भरी आंधी से राहगीर और बाजार के लोग परेशान हो गये। करीब 60 किमी की रफ्तार से चली इस धूल भरी आंधी के कारण कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। पटना संग्रहालय का एक पेड़ सड़क पर गिर गया, जिसके कारण यातायात बाधित रही।

वहीं धूलभरी आंधी के कारण अस्थावां थाना क्षेत्र के देशना रोड में तार का पेड़ महिला के ऊपर गिरा। इस हादसे में महिला की मौत हो गयी। तेज आंधी के कारण गंगा में नाव के पलट जाने की सूचना है। जानकारी के अनुसार मनेर के रतनपुरा में गंगा नदी में उठे बवंडर के दौरान बालू लदे तीन नाव पलट जाने की खबर है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूना नहीं है। नाव पर सवार मजदूर तैर कर बाहर आ गये हैं। नाव रतन टोला में बालू लोड कर पहलेजा सोनपुर की ओर जा रही थी।

आंधी-बारिश के दौरान पारू में दो व साहेबगंज में एक की मौत हुई है। पारू के मदन छपरा गांव में विशेश्वर सिंह उर्फ जोका सिंह के घर पर पेड़ गिर गया जिसमें दबकर उसकी पत्नी राजमती देवी (50) की मौत हो गई। पारू के ही केशोपुर बभनगांव में झोपड़ी पर बड़ा पेड़ गिर गया। झोपड़ी में दबकर प्रिया कुमारी (17) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसके दादा हरदेव राम जख्मी हो गए। साहेबगंज के दियारा के बंगरा निजामत में एक बड़ा सेमल का पेंड़ गिरा जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

इधर, औराई में बांध पर बसे विस्थापितों की झोपड़ियां उड़ गई। इसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। दूसरी ओर दिनभर तेज धूप व उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बारिश के बाद राहत मिली है। डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अनुसार करीब 22 एमएम बारिश हुई है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech