राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले रिद्धिमान साहा ने अपनी फिटनेस पर दिया अपडेट, बताया खेलेंगे या नहीं

0

आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मैच आज मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। जो टीम इस मैच को जीतेगी, उसे आईपीएल 2022 फाइनल खेलने का टिकट मिल जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है। सबसे पहले प्लेआफ में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस के ओपनर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। साहा ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वह अपने होम ग्राउंड पर इस मुकाबले में खेलेंगे या नहीं। 

साहा को आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। साहा ने अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले पहले क्वालीफायर के मुकाबले से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में साहा ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा कि वो पूरी तरह से फिट हैं और राजस्थान के खिलाफ मैच में खेलने के उपलब्ध होंगे।

37 साल के साहा ने कहा, ‘हां, मैं फिट हूं और मैच के लिए उपलब्ध हूं। मेरी भूमिका कुछ शुरुआती रन बनाने की है और यहां तक ​​कि मैं पॉवरप्ले में कुछ जोखिम भरे शॉट खेलना पसंद करता हूं। अगर मैं शुरुआती ओवरों में योगदान देता हूं और साझेदारी करता हूं, तो अन्य बल्लेबाजों के लिए भी यह आसान हो जाता है।’

साहा बैंगलोर के खिलाफ आखिरी लीग मैच में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते परेशानी में नजर आए थे और इसके बाद राजस्थान के खिलाफ क्वलीफायर मुकाबले को लेकर उनके खेलने पर सवाल उठने लगे थे। ओपनर ने उस मुकाबले में 22 गेंदों पर 31 रन बनाए थे। उन्होंने आईपीएल 2022 में 9 मैचों में 125 की स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech