जोस बटलर (नाबाद 106) की एक और दमदार मैच विनिंग शतकीय पारी के दम पर पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2022 के क्वालीफायर-2 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 7 विकेट से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह बना ली। फाइनल में अब राजस्थान का सामना रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। राजस्थान 2008 में खिताब जीत चुकी है जबकि गुजरात का आईपीएल में यह पहला सीजन था और टीम अपने घर अहमदाबाद में फाइनल खेलेगी। इस हार के बाद बैंगलोर का पहली बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया और टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को 8 विकेट पर 157 रन पर रोक दिया और फिर 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। राजस्थान के लिए बटलर ने मात्र 60 गेंदों पर ही 10 चौके और 6 छक्के की मदद से इस सीजन का अपना चौथा शतक पूरा किया। उन्होंने नाबाद 106 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
बटलर ने इसके साथ आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बटलर अब आईपीएल के किसी एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बटलर ने बैंगलोर के खिलाफ 20 रन बनाते ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। बटलर के बल्ले से 20 निकलते ही इस सीजन में उनके 738 रन हो गए। बटलर के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंदों पर 21, कप्तान संजू सैमसन ने 21 गेंदों पर 23 और देवदत्त पडिकल ने 9 रन बनाए। बैंगलोर के लिए जोश हेजलवुड ने 2 और वानिंदु हसरंगा ने एक विकेट लिए।
बटलर ने जड़ा पचासा, कोहली और वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
इससे पहले, पिछले मैच में शतक जड़कर सुर्खियों में आए रजत पाटीदार (58 रन) के अर्धशतक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। पाटीदार ने छठे ओवर में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 42 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के जड़े। कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने 25 और ग्लेन मैक्सवेल (13 गेंद में, दो छक्के, एक चौका) ने 24 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें विराट कोहली और दिनेश कार्तिक के विकेट शामिल थे। उनके अलावा ओबेद मैकॉय ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए। ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन के नाम एक एक विकेट रहे।