बंदूकों से प्यार जताने वाले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला उर्फ शुभदीप सिंह सिद्धू रविवार को गोलियों का शिकार हो गए। खबर है कि अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी। हत्या के बाद दुख मना रहे प्रशंसक गायक के लिए न्याय की मांग भी कर रहे हैं। बहरहाल, एक ओर जब इस मामले में गैंगस्टर्स का एंगल सामने आ रहा है। वहीं, इतिहास बताता है कि पंजाबी गायक का भी विवादों से पुराना नाता रहा है।
मूसेवाला साल 2016 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गए थे। इसके बाद ही वह कम समय में शोहरत की सीढ़ियां चढ़ते गए। कहा जाता है कि उनके गानों ने कथित तौर पर गन कल्चर को बढ़ावा दिया और इन्हीं के चलते आपराधिक मामले सामने आए। उनके इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पेज पर हथियारों के साथ कई तस्वीरें मौजूद हैं।
फरवरी 2020 में पहली बार मूसेवाला का कानून से सामना ‘पंज गोलियां’ नाम के गाने के लिए हुआ। उनके खिलाफ गाने के जरिए गन कल्चर को बढ़ाने को लेकर IPC की धारा 509, 294 और 149 के तहत मानसा जिले में मामला दर्ज हुआ। 4 मई को उनके खइलाफ बरनाला और संगरूर पुलिस ने डिजाज्टर मैंनेजमेंट एंड आर्म्स एक्टर के तहत केस दर्ज किया। कुछ वीडियो में नजर आ रहा था कि वह कोरोनावायरस के चलते लगे लॉकडाउन के दौरान फायरिंग रेज में AK-47 और रिवॉल्वर चला रहे हैं
जमानत मिलने के बाद सिद्धू ने ‘संजू’ नाम का गाना रिलीज किया। इस गाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज होने पर गर्व करते हुए उन्होंने अपनी तुलना बॉलीवुड स्टार संजय दत्त के खिलाफ लगे मामलों से की। उसके बाद पुलिस ने जुलाई 2020 में हथियारों के बढ़ा चढ़ाकर दिखाने और FIR पर शेखी बघारने के लिए गायक के खिलाफ आर्म्स एक्ट और IPC की धारा 188, 294 और 504 के तहत मामला दर्ज किया।
बगैर सुरक्षा निकले थे मूसेवाला
भाषा के अनुसार, पंजाब के पुलिस महानिदेशक वी के भवरा ने मूसेवाला (27) की हत्या की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमला गिरोहों के बीच आपसी रंजिश का परिणाम लग रही है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल था। डीजीपी ने कहा कि हमले में करीब तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया और 30 गोलियां चलाई गईं। उन्होंने कहा कि मूसेवाला अपने साथ पंजाब पुलिस के दो कमांडो को नहीं ले गए थे, जो उनकी सुरक्षा के लिए अब भी मुहैया किए गए थे।