जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। नए घटनाक्रम के मुताबिक, आतंकियों ने शोपियां में एक आम आदमी को निशाना बनाया है। उसे गोली मारी है। शख्स की हालत स्थिर बताई जा रही है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, शोपियां के कीगाम इलाके के चिद्रेन में फारूक अहमद शेख नाम के शख्स पर आतंकवादियों ने फायरिंग कर दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि उनके पैर में चोट आई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
हमले की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।