भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है और इस मैच में भारतीय टीम को टॉस के मामले में हार मिली है। कप्तान ऋषभ पंत टॉस के मामले में सबसे ज्यादा दुर्भाग्यशाली साबित हुए हैं। पंत ने एक या दो नहीं, बल्कि लगातार पांच टॉस हारे हैं। इसके अलावा इस सीरीज में दो और चीजें ऐसी रही हैं, जो टीम इंडिया के लिए कॉन्स्टेंट रही हैं।
दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम ने लगातार पांच मैचों में टॉस जीता है। भारत को लगातार हार पर हार मिली है। इस सीरीज में टीम के कप्तान ऋषभ पंत हैं, जो कप्तानी करते हुए लगातार पांच टॉस हारे हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार है, जब नए कप्तान ने एक भी टॉस पहले पांच मैचों में नहीं जीता है। इसके अलावा भारत को हर मैच में पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी है।
इतना ही नहीं, इस सीरीज में भारतीय टीम के साथ 16 खिलाड़ी ट्रेवल कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ 11 ही खिलाड़ी इस सीरीज में अपनाए गए हैं। इसके मायने ये हैं कि जिस तरह साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। उसी तरह टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में एक भी बदलाव नहीं किया है। इस तरह भारत का लगातार पांच मैचों में टॉस हारना, पहले बल्लेबाजी करना और सेम इलेवन के साथ उतरना इस सीरीज में कॉन्स्टेंट चीजें रही हैं।
यहां तक कि टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने लगातार पांचवां टॉस हारने के बाद कहा, “टॉस का अभ्यास मेरे लिए काम नहीं कर रहा है।” हालांकि, पांच मैचों की ये टी20 सीरीज इस समय बराबरी पर खड़ी है। दोनों टीमें दो-दो मैच जीत चुकी हैं और राजकोट टी20 मैच इस सीरीज का डिसाइडर होगा। ये मुकाबला सीरीज का फाइनल है और ऐसे में ये मैच रोमांचक होगा। अब देखना ये है कि कप्तान पंत का ये दुर्भाग्यशाली टॉस टीम के लिए किस तरह का नतीजा दिलाता है।