रणबीर कपूर के जूते वाले सीन को लेकर अयान मुखर्जी ने दी सफाई

0

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर को काफी पसंद किया गया। इसके वीएफएक्स की तुलना हॉलीवुड फिल्मों से की जा रही है। हालांकि ट्रेलर के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसके एक सीन पर आपत्ति जताई जहां रणबीर कपूर जूते पहनकर घंटी बजा रहे थे। यूजर्स का कहना था कि जूते के साथ मंदिर में जाते हुए दिखाया गया है इससे उनकी भावनाएं आहत हो गईं। यही नहीं ट्रोलर्स ने # boycottbrahmastra ट्रेंड कराने लगे। अब इस पर फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने सफाई दी है।

क्यों रणबीर पहने होते हैं जूते?

अयान मुखर्जी ने एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि रणबीर मुखर्जी मंदिर में प्रवेश नहीं करते बल्कि वह दुर्गा पूजा का पंडाल होता है। अयान कहते हैं, ‘फिल्म के निर्देशक (और एक भक्त) के रूप में जो हो रहा है उसके बारे में मैं विनम्रतापूर्क संबोधित करना चाहता हूं। हमारी फिल्म में रणबीर मंदिर में नहीं बल्कि दुर्गा पूजा पंडाल में प्रवेश कर रहे हैं। मेरा परिवार इस तरह के दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन 75 सालों से करता आ रहा है, जिसका मैं बचपन से हिस्सा रहा हूं।‘ 

भारतीय संस्कृति का सम्मान

अयान मुखर्जी ने आगे कहा, ‘मेरा जो अनुभव है, हम स्टेज पर देवी के आगे जाने से पहले जूते उतारते हैं, पंडाल में प्रवेश करते ही नहीं। निजी रूप से मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं हर उस व्यक्ति तक पहुंच सकूं जो इस तस्वीर से दुखी है… क्योंकि इन सबसे ऊपर, ब्रह्मास्त्र एक फिल्म है जो भारतीतय संस्कृति, परंपराओं और इतिहास का सम्मान करता है और उसका जश्न मनाता है। यही वजह है कि मैंने ये फिल्म बनाई है। मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि यह भावना हर उस भारतीय तक पहुंचे जो ब्रह्मास्त्र देख रहा है।’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech