भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने आज ही के दिन साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबीना पार्क में टेस्ट डेब्यू किया था। पहले कुछ मैचों में विराट कोहली रेड बॉल से उतने सहज नजर नहीं आए, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता, वे टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार हो गए। हालांकि, पिछले करीब ढाई साल से विराट कोहली इस फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ पाए हैं, लेकिन उनका औसत अभी भी 49.96 का है।
20 जून 2011 को पहली बार व्हाइट जर्सी में नजर आने वाले विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किए आज 11 साल हो गए हैं। इस मौके पर विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे लैपटॉप को ऑन करते नजर आ रहे हैं और उसमें एक फोल्डर में टेस्ट क्रिकेट की अपनी तस्वीरों को रखा हुआ है। इस तरह टेस्ट क्रिकेट की यादों को वे संजोए हुए हैं। आप वीडियो यहां देख सकते हैं।
101 टेस्ट मैच 11 साल में भारत के लिए खेल चुके विराट कोहली ने अब तक 8043 रन इस प्रारूप में बनाए हैं और वे 7 दोहरे शतक, 27 शतक और 28 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं। विराट कोहली काफी समय से टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में बने हुए हैं। यहां तक कि काफी समय उन्होंने नंबर वन की कुर्सी पर बिताए हैं। विराट इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान भी बने हैं।