Vikram पर बॉक्स ऑफिस पर क्यों बरस रहा है पैसा, ये 5 कारण जानकर आप भी पहुंचेंगे थिएटर

0

कमल हासन की फिल्म विक्रम (Vikram)पर दर्शक जमकर पैसा बरसा रहे हैं। 17 दिनों में फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 360 करोड़ बिजनस कर लिया है। जल्द ही यह फिल्म 400 करोड़ तक पहुंचने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रम तमिलनाडु में बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। 16वें दिन फिल्म ने वहां 150 करोड़ रुपये का बिजनस कर लिया। फिल्म में कमल हासन, फहद फासिल और विजय सेतुपति लीड रोल्स में हैं। वहीं सूर्या ने दमदार कैमियो किया है। उन्होंने रोलेक्स का रोल निभाया है जिसके काफी चर्चे हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस देखकर पता चल रहा है कि दर्शकों को विक्रम काफी पसंद आ रही है। यहां जानें जुट रही है थिएटर्स में भीड़।

तीन नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्टर्स

कमल हासन की फिल्म विक्रम थिएटर में देखने की कई वजहें हैं। सबसे पहली वजह तो फिल्म में तीन नैशनल अवॉर्ड विनिंग ऐक्टर्स हैं- कमल हासन, फहद फासिल और विजय सेतुपति। दूसरा मूवी ऐक्शन-थ्रिलर है तो आपको थिएटर में सीटी मारने के लिए फुल मसाला मिलेगा। कमल हासन साउथ के काफी पॉप्युलर ऐक्टर हैं। उनका ऐक्शन अवतार काफी पसंद किया जा रहा है। हिंदी दर्शक भी उन्हें पसंद करते हैं। मूवी में कमल हासन रिटायर्ड कॉप अरुण कुमार विक्रम के रोल में हैं। 1986 में कमल हासन की विक्रम नाम की फिल्म आ चुकी है। लोगों को लग रहा कि उस मूवी से इसका कुछ कनेक्शन है तो इस उत्सुकता में भी कई लोग पहुंच रहे हैं। वहीं पुरानी फिल्म का नॉस्टैल्जिया भी उन्हें थिएटर तक ला रहा है।

कमल हासन की 4 साल बाद वापसी

फिल्म में कमल हासन ने 4 साल के बाद वापसी की है। 2018 में वह विश्वरूपम 2 में दिखे थे। कमल हासन का यह सबसे लंबा ब्रेक है। इस बीच वह पॉलिटिक्स में ऐक्टिव रहे। उनके फैन्स उनको फिर से पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड थे और फिल्म में उनका ऐक्शन पैक्ड रोल काफी पसंद आ रहा है। 

कमल हासन की विजय सेतुपति से टक्कर

फिल्म में विजय सेतुपति मेन विलन के रोल में हैं। कमल हासन के अपोजिट उन्हें देखना दर्शकों के लिए एक्साइटमेंट भरा है। रिपोर्ट्स थीं कि विजय की जगह पहले प्रभु देवा या राघव लॉरेंस को इस रोल के लिए कंसीडर किया जा रहा था।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech