लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक ने आईसीसी की ताजा जारी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वहीं ईशान किशन छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर इन दोनों को टी20 बैटिंग रैंकिंग में फायदा मिला है। दिनेश कार्तिक 87वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं ईशान किशन छठे पायदान पर हैं।
ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में दो अर्धशतक जड़े थे और उन्होंने 41 के औसत से कुल 206 रन बनाए थे। इस फॉर्म की बदौलत ईशान किशन को ताजा जारी टी20 बैटिंग रैंकिंग में एक पायदान का फायदा मिला है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी टी20 बैटिंग रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं और किशन टॉप-10 में शामिल इकलौते भारतीय हैं।
गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में युजवेंद्र चहल ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। इस भारतीय स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान छह विकेट की बदौलत तीन पायदान के फायदे से 23वां स्थान हासिल किया। जोश हेजलवुड टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं।