अक्षय कुमार, सोनू सूद, मानुषी छिल्लर और संजय दत्त स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बॉक्स ऑफिस पर सम्राट पृथ्वीराज धड़ाम साबित हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई और दर्शकों ने सिरे से फिल्म को नकार दिया। फिल्म अपना बजट तक नहीं निकाल पाई, इस बीच ऐसी खबरें सामने आई हैं कि फिल्म के मेकर्स ने सम्राट पृथ्वीराज की असफलता के लिए अक्षय कुमार को जिम्मेदार बताया है।
अक्षय कुमार ने तो असली मूछें तक नहीं उगाईं
जयेशभाई जोरदार के बाद सम्राट पृथ्वीराज आदित्य चोपड़ा की लगातार ये दूसरी फ्लॉप फिल्म रही। फिल्म के कई शोज ऑडियंस के न होने की वजह से कैंसिल कर दिए गए थे। नेशनल हेरॉल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के मेकर्स ने अक्षय कुमार को सम्राट पृथ्वीराज के फ्लपॉप होने का जिम्मेदार बताया है। सूत्र के हवाले से कहा गया,’फिल्म के लिए खूब समर्पित होने की जरूरत थी। उन्होंने तो असली मूछें तक नहीं उगाईं, क्योंकि वो साथ ही साथ दूसरे प्रोजेक्ट्स कर रहे थे। जब आप कुछ ऐसा ऐतिहासिक कर रहे हैं, तब तो आप कम से एक ही प्रोजेक्ट पर फोकस कर सकते हैं, ताकि बेस्ट दिया जा सके।’ रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के आर्किटेक्ट्स ने भी अक्षय कुमार को फिल्म की असफलता के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं।
सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सम्राट पृथ्वीराज ने पहले दिन 10.70 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी, जबकि फिल्म से ज्यादा की उम्मीद की जा रही थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 12.60 करोड़ और तीसरे दिन 16.10 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म ने चौथे दिन 5 करोड़ रुपये, पांचवे दिन 4.25 करोड़ रुपये, छठवें दिन 3.60 करोड़ रुपये, सातवें दिन 2.80 करोड़ रुपये, आठवें दिन 1.50 करोड़ रुपये, नौवें दिन 2.50 करोड़ रुपये और दसवें दिन 3.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने कुल 67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।