Tansa City One

सरफराज खान और शम्स मुलानी की मेहनत पर मध्य प्रदेश ने फेरा पानी, फाइनल में चमके ये खिलाड़ी

0

रविवार को मध्य प्रदेश ने 41 बार की चैंपियन मुंबई को रणजी ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर पहला खिताब जीता। मुंबई ने आखिरी दिन एमपी के सामने जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर इतिहास रचा। मध्य प्रदेश की इस जीत में 5 खिलाड़ियों का अहम योगदान दिया, वहीं हार के बावजूद मुंबई के दो खिलाड़ी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे। आइए जानते हैं रणजी ट्रॉफी के फाइनल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों के बारे में-

मध्य प्रदेश के लिए पहली पारी में शतक जड़ने वाले यश दुबे (133), शुभम शर्मा (116) और रजत पाटीदार (122) ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इन खिलाड़ियों के शतक के दम पर एमपी ने ना सिर्फ मुंबई पर 162 रनों की लीड हासिल की, बल्कि ट्रॉफी की तरफ पहला कदम बढ़ाया। दरअसल, रणजी ट्रॉफी का नियम है, अगर नॉकआउट स्टेज का कोई मैच तय दिनों में पूरा नहीं होता तो पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाली टीम को विजयी घोषित कर दिया जाता है। मध्य प्रदेश ने इस लीड के साथ ही मुंबई के हौसलों को पस्त कर दिया था।

वहीं मुंबई के खिलाफ पहली पारी में गौरव यादव और दूसरी पारी में कुमार कार्तिकेय ने 4-4 विकेट लेकर मुंबई के बल्लेबाजों को सीमित स्कोर पर रोककर मध्य प्रदेश की जीत में अहम योगदान दिया।

मुंबई के इन दो खिलाड़ियों ने पूरी टूर्नामेंट में जीता दिल

मुंबई के सरफराज खान रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में 982 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर रहे। मध्य प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 134 तो दूसरी पारी में 45 रनों की पारी खेली। दोनों ही बार वह टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। सरफराज को उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech