Tansa City One

भारत के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद बेन स्टोक्स ने कहा, 5 हफ्ते पहले 378 रनों का पीछा करना डरावना था लेकिन अब…

0

इंग्लैंड ने भारत को 5वें रिशेड्यूल टेस्ट में 7 विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया है। मेजबान टीम ने 378 रनों के विशाल लक्ष्य को भी बौना बना दिया। यह इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है। इंग्लैंड के इस बदले अवतार के पीछे दो बड़े खिलाड़ी हैं। एक कप्तान बेन स्टोक्स और दूसरे कोच ब्रैंडन मैक्कुलम। टीम में इन दोनों खिलाड़ियों की एंट्री से माहौल एक दम बदल गया है। इस बात को खुद स्टोक्स ने भी माना है। भारत के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि पांच हफ़्ते पहले 378 रनों का पीछा करना एक डरावना काम था लेकिन अब सब आसान है। 

बेन स्टोक्स ने कहा “जब आपके ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों की मानसिकता साफ़ हो तो एक कप्तान के तौर पर काम काफ़ी आसान हो जाता है। बड़े स्कोर का पीछा करना इतना मुश्किल नहीं रह जाता है। पांच हफ़्ते पहले 378 रनों का पीछा करना एक डरावना काम था लेकिन अब सब आसान है। जॉनी और रूट को सारा क्रेडिट जाता है लेकिन इस चेज़ का आधार हमारे सलामी बल्लेबाज़ों ने रखा था। हम फिर से इस बात को स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट इंग्लैंड में कैसे खेला जाता है।”

ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी इंग्लैंड

इंग्लैंड लगातार चार पारियों में 250 से अधिक का लक्ष्य हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है। स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 277, 296 और 299 रन चेज किया थे, इसके बाद भारत के खिलाफ उन्होंने रिकॉर्ड 378 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech