ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकॉवस्की चेन्नई कैंप में लेंगे हिस्सा, ये खिलाड़ी भी होंगे शामिल

0

अगस्त में चेन्नई में 10 दिन के एक कैंप में जाने वाले आठ खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकॉवस्की का नाम भी शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और एमआरएफ़ पेस संस्थान के बीच का रिश्ता कोविड के बाद पुन: स्थापित किया जा रहा है और चेन्नई में इस कैंप का आयोजन इसी प्रक्रिया का भाग है। पुकॉवस्की ने जनवरी 2021 में भारत के ख़िलाफ सिडनी में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन इसके बाद उन्होंने केवल तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। उस टेस्ट में उनके कंधे में चोट लगी थी और इसके उपचार के लिए सर्जरी की ज़रूरत पड़ी थी। 

चेन्नई में 7 अगस्त से 17 अगस्त के बीच होने वाले कैंप के लिए ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने कुछ बड़ी प्रतिभाओं को चुना है। पुकॉवस्की के अलावा इसमें जॉश फ़िलिप और मैथ्यू कुनमन जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे। ऑस्ट्रेलिया ए टीमों का हिस्सा रह चुके हेनरी हंट, तनवीर संघा और टॉड मर्फ़ी भी इस दल का हिस्सा होंगे जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-19 वश्वि कप टीम के सदस्य रह चुके कूपर कॉनली और टीग वाइली भी उनके साथ चेन्नई जाएंगे।

आठों खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने के साथ ही एक वनडे मैच और एक दो-दिवसीय मुक़ाबले में खेलने का मौका मिलेगा। पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज थिलन समरावीरा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के साथ बतौर कोच जुड़े थे और वह चेन्नई में भी इन खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। पेस अकादमी के साथ सलाहकार ग्लेन मैक्ग्रा भी कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे जबकि चयनकर्ता और पूर्व तेज गेंदबाज टोनी डोडीमेड टूर मैनेजर की भूमिका निभाएंगे। 

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech