महिला से मारपीट के आरोप में मुंबई पुलिस ने 3 मनसे कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

0

एक व्यक्ति एक बुजुर्ग महिला को गाली देता, धक्का देता और मारपीट करता दिख रहा है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने राज ठाकरे की पार्टी, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि मुंबई पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपियों की पहचान विनोद अर्गले, राजू अर्गले और सतीश लाड के रूप में हुई है. आरोपियों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने आईपीसी की आपराधिक धारा 7 की धारा 323,337,506 504,509 के तहत मामला दर्ज किया है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक गणेश भक्तों का स्वागत करते हुए आरोपी बैनर टांगने के लिए पीड़ित महिला प्रकाश देवी की दवा की दुकान के सामने बांस लगा रहा था. तभी उस समय महिला ने इसका विरोध किया. जिसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता ने पीड़िता के साथ हाथापाई की.

मीडिया से बात करते हुए पीड़िता प्रकाश देवी ने बताया कि, ‘उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और मारपीट की. हां, मैंने किया (यह पूछे जाने पर कि क्या उसने मामला दर्ज कराया है). पुलिस जांच कर रही है. वे मेरी दुकान के बाहर बैनर लगाना चाहते थे, मैंने मना कर दिया और कहा कि इसे कहीं और लगाओ. इसके बाद उन्होंने मुझे मारा. किसी भी महिला के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.’

गौरतलब है कि यह पूरा मामला 28 अगस्त का बताया जा रहा है. पीड़ित महिला ने विनोद अर्गिले के नेतृत्व में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के प्रचार बोर्ड लगाने के लिए इलाके में एक पोल लगाने पर आपत्ति जताई थी.

मुंबई पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुरुष और महिला दोनों को एक-दूसरे को गालियां देते हुए देखा जा सकता है, जबकि वहां मौजूद लोग उन्हें झगड़ा करते हुए देख रहे हैं.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech