सुरेश रैना अब नहीं खेलेंगे IPL और घरेलू क्रिकेट, ले लिया संन्यास

0

आईपीएल 2023 में एमएस धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने रहेंगे. फ्रेंचाइजी के सीईओ ने उनकी कप्तानी पर मुहर लगा दी थी. इसके 2 दिन बाद ही सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया.

कई साल तक सीएसके की तरफ से खेलने वाले रैना ने आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया हैं. रैना अब आईपीएल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे. वो इस साल भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं थे.

धोनी के साथ लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

नीलामी से पहले ही रैना को रिलीज कर दिया गया था. जिसके बाद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम सीएसके के वो मैच विनर खिलाड़ी थे. उन्होंने 32.5 की औसत और 136.7 की स्ट्राइक रेट से कुल 5 हजार 528 रन जड़े. हालांकि इसके बाद से ही रैना घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेले. दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में से एक रैना ने एमएस धोनी के साथ ही 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. अब उन्होंने मंगलवार को ट्वीट करके क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान किया.

अब विदेशी लीग में खेलेंगे रैना

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रैना ने कहा कि मैं करीब 2-3 साल और खेलना चाहता हूं. उत्तर प्रदेश की घरेलू टीम में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और अब सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और राजीव शुक्ला को मैंने मेरे फैसले के बारे में जानकारी दे दी है. करियर में काफी सपोर्ट करने के लिए मैं बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा करता हूं. रैना ने कहा कि मैं दुनिया की कई लीग्स में खेलने की तैयारी कर रहा हूं. 10 सितंबर से शुरू होने वाली रोड सेफ्टी सीरीज में मैं खेलूंगा. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताया कि साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और यूएई की फ्रेंचाइजियों ने अभी तक उनसे संपर्क किया है. रैना ने कहा कि जब स्थिति साफ हो जाएगी तो वो खुद ही सभी को जानकारी दे देंगे.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech