कप्तान शर्मा ने बल्लेबाजी को लेकर क्या कहा, सुनकर नहीं होगा यकीन

0

आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में 20 गेंद में 43 रन बनाकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती और हालात के अनुरूप ही खेलना होता है ।

प्लेयर आफ द मैच चुने गए रोहित ने अपनी पारी के बारे में कहा ,” मैं पिछले आठ नौ महीने से ऐसे ही खेल रहा हूं तो बहुत ज्यादा बदलाव नहीं था लेकिन इस तरह के मैचों में ज्यादा रणनीति नहीं बनाई जा सकती । हालात के अनुरूप ही खेलना होता है ।”

उन्होंने कहा ,” जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हमने हालात का पूरा फायदा उठाया । उसके बाद ओस पड़ने लगी । हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इससे सीखे कि इन हालात में खेलना कितना कठिन होता है । बुमराह को वापसी करते देखकर अच्छा लगा और अक्षर ने उम्दा गेंदबाजी की ।” आस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने कहा ,”हम पारी के आखिर में ही अच्छा खेल पाये । अक्षर के दो ओवरों ने सारा फर्क पैदा कर दिया । रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी की ।”

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech