इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने 350 करोड़ रुपये सिक्योर्ड, रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स के पब्लिक इश्यू का किया ऐलान

0

इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने 350 करोड़ रुपये सिक्योर्ड, रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के पब्लिक इश्यू का ऐलान किया

· चौथी सीरीज के लिए 10.02 फीसदी प्रति वर्ष तक का प्रभावी यील्ड

· क्रेडिट रेटिंग: क्रिसिल ए+/क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड द्वारा स्टेबल

· इश्यू नौ जनवरी, 2023 को खुलेगा और 27 जनवरी, 2023 को बंद होगा. इसके साथ ही इसमें जल्दी क्लोजर का ऑप्शन भी मौजूद होगा

· डिमैटेरियलाइज्ड फॉर्म में होगी NCDs की ट्रेडिंग

· पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा अलॉटमेंट. हालांकि, ओवरसब्सक्रिप्शन और उसकी बाद की तारीख से आनुपातिक आधार पर आवेदकों को अलॉटमेंट किया जाएगा.

मुंबई, 5 जनवरी, 2023: प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, (कंपनी), ने 1000 रुपये के अंकित मूल्य वाले 175 करोड़ रुपये मूल्य के बेस इश्यू के साथ 175 करोड़ रुपये मूल्य तक के ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन के साथ कुल 350 करोड़ रुपये (इश्यू) मूल्य के सिक्योर्ड, रडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) के पब्लिक इश्यू का आज ऐलान किया. यह इश्यू नौ जनवरी, 2023 (सोमवार) को खुलेगा और 27 जनवरी, 2023 (शुक्रवार) को बंद होगा. इस इश्यू के तहत प्रस्तावित एनसीडी को क्रिसिल रेटिंग्स लिमिटेड की ओर से क्रिसिल ए+/स्टेबल रेटिंग मिली हुई है. जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इस इश्यू के लीड मैनेजर हैं.

इनक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर भूपिंदर सिंह ने कहा, “हमने डाइवर्सिफाइड लेंडिंग एनबीएफसी के रूप में खुद को मजबूती से स्थापित कर लिया है और हमारा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और एनालिटिक्स पर आधारित बिजनेस मॉडल और रिस्क मैट्रिक्स पर बहुत अधिक फोकस हमारी एसेट की क्वालिटी में नजर आता है. क्रेडिट रिस्क और कलेक्शन को लेकर पहले से साबित रुख के साथ उच्चतम स्तर के कॉरपोरेट गवर्नेंस के फलस्वरूप ऐसा हो पा रहा है. हम जल्द, सरल और बिना किसी परेशानी के कर्ज देने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल निरंतर करते हैं और हमारा मानना है कि टेक्नोलॉजी से प्रोसेसिंग टाइम में कमी लाने में मदद मिलती है. इससे हमारी दक्षता बढ़ती है जिससे हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दे पाने में सक्षम होते हैं. हमारी लायबलिटी से जुड़ी स्ट्रेटेजी का अब तक ग्रोथ में बहुत अधिक योगदान रहा है और इस एनसीडी का पब्लिक इश्यू हमारी बॉरोइंग को अधिक डाइवर्सिफाइड और मजबूत बनाएगा.”

एनसीडी के तहत 9.45 फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक का कूपन रेट मिल जाता है और इसमें आपको तिमाही एवं सालाना आधार पर ब्याज का ऑप्शन मिल जाता है. इन NCDs की दो अवधि है जो 27 माह और 39 माह है. हर सीरीज की एनसीडी के कूपन रेट और अवधि के लिए नीचे दिए गए इश्यू स्ट्रक्चर के टेबल पर ध्यान दें. इन एनसीडी की लिस्टिंग बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड पर होनी है जहां बीएसई डेजिगनेटेड स्टॉक एक्सचेंज होगा.

इन एनसीडी के पब्लिक इश्यू के जरिए जुटाई गई रकम का 75 फीसदी हिस्सा कर्ज देने, फाइनेंसिंग और कंपनी के मौजूदा कर्जों के मूलधन और ब्याज के रिपेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं, शेष रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए नहीं किया जाएगा. यह रकम इश्यू से जुटाई गई कुल रकम का 25 फीसदी से ज्यादा नहीं होना चाहिए. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (इश्यू एंड लिस्टिंग ऑफ नॉन-कंवर्टिबल सिक्योरिटीज) रेग्युलेशन्स, 2021 के अनुपालन में ऐसा किया जाएगा.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech