अपने पुराने फॉर्मेट में लौट रही है प्रो कबड्डी लीग, 2 दिसंबर दसवां सीजन

0

पीकेएल सीजन 10 के लिए हुई नीलामी धमाकेदार रही. सुपरस्टार पवन सहरावत लीग के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे. उन्हें तेलुलु टाइटंस ने 2 करोड़ 61 लाख में खरीदा. वह पिछले सीजन भी सबसे महंगे बिके थे. पवन को तमिल थलाइवाज ने 2 करोड़ 26 लाख में खरीदा था, लेकिन वह सीजन 9 के पहले मैच में चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे. वहीं ईरान के डिफेंडर मोहम्मदरेजा चियानेह पर पुनेरी पलटन ने 2 करोड़ 35 लाख खर्च किए. मनिंदर सिंह पर भी तगड़ी बोली लगी. हालांकि उनकी पुरानी फ्रैंचाइंजी बंगाल वॉरयर्स ने ही उन्हें रिटेन कर लिया. बंगाल ने मनिंदर को रिटेन करने के लिए 2 करोड़ 12 लाख रुपए खर्च किए. ईरानी खिलाड़ी फजल अत्रचाली को गुजरात जायंट्स ने 1 करोड़ 60 लाख में खरीदा.

12 टीमें पीकेएल 10 में खेलेंगी

जयपुर पिंक पैंथर्स, तेलुगु टाइटंस, तमिल थलाइवाज, यूपी योद्धा, दबंग दिल्ली, पटना पाइरेट्स, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स, यू मुम्बा, हरियाणा स्टीलर्स और पुणेरी पलटन.

Edited By – Rahanur Amin Lashkar

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech