ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के फाइनल में जीत के साथ भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया

0

ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में 6 विकेट की जीत के साथ भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल तक पंहुचा था. टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते थे. सभी खिलाड़ी फाइनल से पहले बेहतरीन लय में थे. विराट कोहली ने 11 मैचों में सर्वाधिक 765 रन बनाए वहीं मोहम्मद शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट निकाले. कोहली को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में 240 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लैबुशेन के नाबाद अर्धशतक के दम पर छठी बार विश्व कप अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची थी
भारतीय टीम चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. बड़े मैच का प्रैशर भारतीय खिलाड़ी झेल नहीं पाए और आसानी से फाइनल गंवा बैठे. भारत ने लीग मैचों में लगातार 9 जीत और नॉक आउट मुकाबले यानी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. इस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया समेत पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को धूल चटाई थी. लेकिन टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने से चूक गई.

Edited By – Rahanur Amin Lashkar

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech