Tansa City One

तेल के टैंकर में छिपा कर ले जा रहे गायों को

0

बर्धमान – पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिला में क्या गायों की तस्करी शुरू कर दी गयी है और क्या यह अलग-अलग तरीकों से किया जा रहा है? पुलिस ने पूर्व मेदिनीपुर से तेल के टैंकर में ले जारे गायों के झुंड को पकड़ लिया है. पुलिस ने लगातार उस टैंकर का पीछा किया जिसके बाद यह उसे पकड़ने में सफल हो पाई.
पुलिस ने जब तेल के टैंकर को देखा तब उसे कुछ संदेह हुआ, ड्राइवर टैंकर को इटाबेरिया राज्य राजमार्ग पर ले जा रहा था. पुलिस को देखते ही टैंकर चलाने वाला ड्राइवर वहां से भागने लगा. ड्राइवर की हरकतों से पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने जैसे ही उस टैंकर को खोला तो उसमें तेल की बजाय गायों से भरा झुंड दिखाई दिया. हालांकि पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, कुछ दिन पहले पूर्व वर्धमान में गायों से भरी एक वोल्वो बस की तस्वीर सामने आई थी, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी. कुछ समय के अंतराल में ही गायों के भरे झुंड को कभी बस तो कभी तेल के टैंकर में ले जाना बहुत ही चौंकानें और सवाल खड़ा करने वाला है. ऐसे में यह जांच का विषय है कि क्या राज्य में गायों की तस्करी के लिए नई-नई तरकीब अपनाई जा रही है? अगर हां तो, इस मामले के पीछे कौन लोग हैं इसका पता लगाना जरूरी है, ताकि इसे रोका जा सके. इस बार तो ड्राइवर की हरकतों के कारण पुलिस इसे पकड़ने में कामयाब हो गई. लेकिन पुलिस को भी इसका अंदाजा नहीं था कि ऐसे नाकाबंदी के समय गायों से भरा टैंकर मिल जाएगा.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech