मुंबई – कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मुंबई में भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन किया. उन्होंने मध्य मुंबई में डॉ. बी आर अंबेडकर के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के साथ उनकी बहन और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं. इससे पहले, धारावी क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जाति जनगणना के कांग्रेस के वादे को दोहराया और कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटी तो गरीब महिलाओं को उनके बैंक खातों में हर साल 1 लाख रुपये मिलेंगे.
दूसरी ओर, रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में इंडिया गठबंधन के घटक दल के नेता जुटेंगे और इंडिया गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.
मुंबई स्थित शिवाजी पार्क स्थित रैली मेंकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आरजेडी से तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर से नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव शामिल होंगे.
रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, दीपांकर भट्टाचार्य समेत और कई नेता शिरकत करेंगे.
मुंबई की रैली में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, हालांकि राहुल गांधी की रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा शामिल नहीं होंगे.