Tansa City One

अदा शर्मा की बस्तर को नहीं मिल रहे दर्शक

0

मुंबई – अदा शर्मा की फिल्म बस्तर: द नक्सल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर चारो खाने चित होती नज़र आ रही है. द केरला स्टोरी के बाद अदा शर्मा और निर्देशक सुदिप्तो सेन की साथ में ये दूसरी फिल्म है, लेकिन द केरला स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर जैसा परफॉर्म किया था, उसका आधा भी ये फिल्म परफॉर्म करने में नाकामयाब रही है. दो दिनों में ये फिल्म दो करोड़ रुपये के आंकड़े को भी नहीं छू सकी है.
‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को समीक्षकों ने कुछ खास नंबर नहीं दिए हैं. द केरला स्टोरी की ही तरह इस पर भी प्रोपगैंडा फिल्म होने का आरोप लग रहा है. हालांकि पिछली फिल्म की कमाई देखते हुए माना जा रहा था कि सुदिप्तो और अदा की जोड़ी इस बार भी दर्शकों को थिएटर तक खींच लाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ है.
बस्तर: द नक्सल स्टोरी 15 मार्च को सिनेमाघरों में आई. पहले दिन इस फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा और योद्धा और शैतान जैसी फिल्मों से ये टक्कर नहीं ले पाई और सिर्फ 40 लाख रुपये का ही कलेक्शन कर सकी. मेकर्स को फिल्म से दूसरे दिन उम्मीद थी, लेकिन शनिवार को भी इसकी कमाई में बेहद कम बढ़ोतरी देखी गई और फिल्म महज़ करीब 75* लाख रुपये का ही कारोबार कर सकी है. दो दिनों में बस्तर: द नक्सल स्टोरी ने 1.15* करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech