Tansa City One

स्थानीय नेता भाजपा आलाकमान से नाराज

0

जौनपुर – उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीट के अंतर्गत ५ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कुल वोटरों की संख्या १०,४०,६५२ थी। जिनमें से कुल पुरुष मतदाता ५,२०,१२३ और महिला मतदाता ५,१८,४३७ थीं। २०१९ में कुल मतदान प्रतिशत ५५.७१था। एक निजी संस्था द्वारा किए गए जातिगत सर्वे के अनुसार, वर्तमान में ३,०३,८१० ब्राह्मण, २,१५,१८४ क्षत्रिय, २,७५,२५४ मुस्लिम, २,६५,११० यादव और अनुसूचित जाति के ३,३१,९७० मतदाता हैं। इस सीट पर भाजपा ने पैराशूट उम्मीदवार उतारा है जिससे भाजपा का स्थानीय कैडर खुश नहीं है। महाराष्ट्र की राजनीति छोड़कर जौनपुर पहुंचे कृपाशंकर सिंह को लोग स्थानीय नेता नहीं मानते। भले ही उनका पैतृक जिला जौनपुर हो, मगर महाराष्ट्र में रहते हुए उन्होंने शायद ही किसी जौनपुर वाले सामान्य नागरिक की मदद की हो। साथ ही उन पर ठाकुरवाद का भी आरोप लगता रहा है। उनकी उम्मीदवारी घोषित होने से ठीक पहले पूर्व सांसद धनंजय सिंह के जेल जाने के पीछे एक बहुत बड़ा तबका भाजपा और कृपाशंकर सिंह को जिम्मेदार मानता है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech