मुंबई – होली के कारण सोमवार को देशभर में छुट्टी थी जिसके चलते भारतीय बाजार लगातार तीन दिन बाद आज कारोबार के लिए खुले हैं. घरेलू इक्विटी बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही होती दिखाई दी है. सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों ही टूटकर खुले हैं. जहां एक तरफ शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है, वहीं इंडिगो का शेयर नया रिकॉर्ड बना रहा है. दिग्गज एविएशन कंपनी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर आज ढहते मार्केट में भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं. इंडिगो के शेयर BSE पर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 3,382.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. सुबह 11.10 बजे तक इंडिगो का शेयर 3390.40 रुपए की ऊंचाई तक भी पहुंच गया था जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई लेवल है.