मुख्तार को जब भारी पड़ गया VVIP ट्रीटमेंट

0

बांदा – यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. आज सुबह उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिर गाजीपुर के कब्रिस्तान में मुख्तार के शव को सुपुर्द-ए-खाक किया जाए. बांदा से पहले मुख्तार पंजाब की रोपड़ जेल में भी बंद थे. मुख्तार का सिक्का इतना बोलता था कि वहां उन्हें जेल में भी वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था. वहां जब भी वो कोर्ट में पेशी के लिए जाते तो उन्हें एक स्पेशल एंबुलेंस के जरिए ले जाया जाता था. लेकिन एक बार उन्हें इस एंबुलेंस से कोर्ट में जाना भारी भी पड़ गया.

दरअसल, अप्रैल 2021 को पंजाब की मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी की बाराबंकी नंबर की फर्जी एंबुलेंस का मामला सामने आया था. जांच में पता चला कि उनकी एंबुलेंस बाराबंकी जनपद में रजिस्टर्ड थी. उस एम्बुलेंस में मुख्तार अंसारी के लिये ऐश-ओ-आराम की पूरी व्यवस्था थी. इस खुलासे के बाद तत्कालीन एआरटीओ पंकज सिंह ने जांच शुरू की. जिसमें पता चला कि मुख्तार की वह फर्जी एम्बुलेंस UP 41 AT 7171 मऊ की डॉक्टर अलका राय द्वारा रजिस्टर्ड कराई गई थी.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech