धीमी हुई ‘मडगांव एक्सप्रेस’ की रफ्तार

0

नई दिल्ली। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन एस्सेल विजन में बनी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। 22 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से टकराई थी।

शैतान से बिना डरे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म तेज फुर्ती के साथ दौड़ रही थी, लेकिन अब लगता है कि कुणाल खेमू की मडगांव एक्सप्रेस का पेट्रोल धीरे-धीरे अब कम हो रहा है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अब ये फिल्म हिचकोले खा रही है। गुरूवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ का काफी कलेक्शन गिर गया।

मडगांव एक्सप्रेस कम बजट की फिल्म है, लेकिन जिस तरह से ये फिल्म शैतान को टक्कर दे रही थी, उसे देखते हुए यही लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दूर तक जाएगी। हालांकि, अब एक हफ्ते में ही फिल्म का दम निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। बुधवार को इस फिल्म ने तकरीबन 1.25 करोड़ तक का कलेक्शन किया था, लेकिन अब फिल्म की कमाई गुरूवार को गिर गयी है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech