मुंबई – शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंची तब की लेटेस्ट फिल्म ‘क्रू’ एक कॉमेडी है. हिंदी सिनेमा में जब भी दमदार एक्ट्रेसेज की बात होती है, तब्बू का नाम काफी ऊपर आता है. तब्बू के बेस्ट किरदारों की बात जब भी होती है, तो उनकी एक से बढ़कर एक सीरियस फिल्में दिलाई जाती हैं- ‘माचिस’, ‘मकबूल’, ‘हैदर’ या फिर कुछ महीने पहले आई ‘खूफिया’. मगर शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंची तब की लेटेस्ट फिल्म ‘क्रू’ एक कॉमेडी है.
करीना कपूर और कृति सेनन के साथ तब्बू की कॉमेडी को ट्रेलर में बहुत पसंद किया गया. शुक्रवार सुबह आए रिव्यू भी कन्फर्म कर रहे हैं कि ‘क्रू’ में कॉमेडी बहुत मजेदार है और तब्बू का काम भी बहुत इम्प्रेसिव है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि तब्बू की कॉमेडी से लोग इम्प्रेस हो रहे हों. बल्कि, तब्बू की कॉमिक टाइमिंग पर शायद लोगों ने उतना ध्यान नहीं दिया, जितना उनके सीरियस किरदारों पर.
मगर वो अपने करियर की शुरुआत से लेकर अभी तक कई फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग दिखा चुकी हैं. तब्बू को कई अति-गंभीर फिल्मों में डायरेक्ट कर चुके विशाल भारद्वाज ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘तब्बू बहुत फनी है. लोगों को ये बात पता ही नहीं है.’ तो आइए आपको बताते हैं तब्बू की वो फिल्में, जिनमें उनक कॉमिक टाइमिंग का जलवा भरपूर नजर आता है…