आज से चुनाव प्रचार शुरू करेंगी ममता बनर्जी

0

कोलकाता – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घर में गिरने के बाद से चोटिल हालत में हैं। उनके माथे पर स्टिच लगी है। बावजूद इसके रविवार से वह लोकसभा चुनाव के लिए आधिकारिक तौर पर प्रचार शुरू करेंगी।

चुनाव प्रचार की शुरुआत वह नदिया जिले के कृष्णानगर में पार्टी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के लिए जनसभा से करने वाली हैं। घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप में संसद सदस्यता से बर्खास्त की गईं मोइत्रा के लिए सीएम की पहली जनसभा धुबलिषा में होनी है।

सीएम के माथे पर चोट है और डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है लेकिन मुख्यमंत्री ने अप्रैल में कई जनसभा करने का निर्णय लिया है। वह चार से आठ अप्रैल तक दक्षिण बंगाल में रैलियां और जनसभाएं भी कर सकती हैं। वह उत्तर बंगाल भी जाएंगी। जलपाईगुड़ी में उनकी चुनावी जनसभा पांच अप्रैल को होनी है। 13 अप्रैल को धूपगुड़ी और 16 अप्रैल को फुलबारी में भी उनके कार्यक्रम तय किए गए हैं। इसके अलावा मुर्शिदाबाद में भी सभा करेंगी और बालूरघाट में भी रैली को संबोधित करने वाली हैं। यानी आज से सीएम का मैराथन प्रचार अभियान शुरू हो रहा है।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech