मुंबई – टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हमेशा किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बना रहता है। ऐसे में एक बार फिर से असित मोदी का ये शो खबरों में आया है, लेकिन इस बार ‘भारतीय जनता पार्टी’ को लेकर। लोकसभा चुनाव २०२४ से पहले भारतीय जनता पार्टी ने ‘तारक मेहता’ पर एक पोस्ट शेयर कर के सोशल मीडिया पर शेयर कर हलचल मचा दी है। बीजेपी पार्टी ने आचार संहिता लागू होने के बाद भी ऐसी घटिया हरकत की है। ‘तारक मेहता’ के किरदारों के जरिए बताया कि उन्होंने पिछले इतने सालों में जनता के लिए कैसे काम किया। बीजेपी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में तारक मेहता के सभी किरदारों और शो में उनके काम को खास अंदाज में दिखाया गया। किरदार के साथ ही बीजेपी ने अपनी सभी स्कीमों और उनके फायदे का भी जिक्र किया है। इस पोस्ट में आपको आत्माराम भिड़े से लेकर बाघा और टप्पू सेना तक सभी किरदार नजर आएंगे। इसमें महिलाओं के लिए बेहतर स्कीम के साथ ऑनलाइन ट्रांजेक्शन यानी यूपीआई के फायदे भी बताए गए हैं।