नई दिल्ली। शराब नीति कांड में जेल भेजे जाने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पहली रात तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बीती। यह 14X8 फीट की सेल है, जहां अरविंद केजरीवाल को अकेला रखा गया है। उन पर सीसीटीवी कैमरे से लगातार नजर रखी जा रही है। कोर्ट ने साफ कहा है कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में कैद आम आदमी पार्टी के अन्य नेता, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन से मिलने की अनुमति न दी जाए।
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए गंभीर आरोप
केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। आतिशी ने कहा कि मुझे भाजपा में शामिल होने का ऑफर दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर गिरफ्तारी की धमकी दी जा रही है। बकौल आतिशी, भाजपा को लगता था कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य शीर्ष नेताओं के जेल में जाने के बाद पार्टी टूट जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।