अफशां को अफजाल अंसारी की सलाह, बोले- सरेंडर कर दो

0

गाजीपुर – माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वो लंबे समय से फरार चल रही हैं. उनके ऊपर प्रशासन द्वारा इनाम भी घोषित किया जा चुका है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वो मुख्तार को दफनाने के समय जरूर पहुंचेंगी. लेकिन वो तब भी नहीं आई. जब मुख्तार के बड़े भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अफशां को सलाह देता हूं कि वो आत्मसमर्पण कर दें. या तो कोई और न्यायिक प्रक्रिया के जरिए कोई रास्ता निकले तो उसे अपना लें.

इस दौरान अब्बास अंसारी के रिहाई के बारे में जब बात की गई तो अफजाल ने कहा कि पैरोल के लिए हम हाईकोर्ट गए थे. लेकिन उस समय न्यायाधीश कोर्ट में नहीं थे. इसलिए अब्बास को पैरोल नहीं मिल पाई. हम प्रयास करेंगे कि अब्बास की रेगुलर बेल हो. वह जल्द ही बेल पर बाहर आएगा. कहा कि अब्बास के खिलाफ कोई सीरियस मुकदमा नहीं है. मात्र तीन मुकदमे हैं, जिसमें एक हाईकोर्ट में है.

कहा कि जिस दिन भी डेट लगेगी, मेरिट के आधार पर उसकी बेल करवाने की कोशिश की जाएगी. अब्बास के बारे में बात करते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि वह कासगंज की जेल में बंद है. उसके ऊपर मऊ में चुनाव के दौरान कई सारे मुकदमे दर्ज किए गए, शूटिंग के मामले को लेकर भी अब्बास पर मुकदमे दर्ज हैं. लखनऊ की जमीन और गाजीपुर की किसी जमीन को लेकर भी अब्बास पर मुकदमा लिखवाया गया है. ज्यादातर मामलों में उसकी जमानत हो गई है. उन्होंने कहा कि सिर्फ तीन मामले ऐसे हैं जिसमें उसका एप्लीकेशन हाईकोर्ट में पेंडिंग है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech