मुंबई – महाविकास आघाड़ी का गुढी पाडवा कल काफी मीठा रहा। लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे का अंतिम फॉर्मूला कल संयुक्त पत्रकार परिषद में घोषित कर दिया गया। इसके अनुसार, शिवसेना सर्वाधिक २१ सीटें, कांग्रेस १७, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस १० सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कितनी सीटों पर कौन से घटक दल चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे, इसकी भी जानकारी इस दौरान दी गई। मुंबई में छह में से चार सीटें शिवसेना, जबकि दो सीटें कांग्रेस को दी गई हैं।
मुंबई में शिवसेना के राज्य संपर्क कार्यालय शिवालय में यह पत्रकार परिषद कल गुढी पाडवा के शुभ मुहूर्त पर आयोजित की गई थी। इस पत्रकार परिषद में शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत, कांग्रेस के विधान मंडल पक्षनेता बालासाहेब थोरात, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील जैसे प्रमुख नेताओं समेत शेकाप के जयंत पाटील, समाजवादी पार्टी के रईस शेख, आम आदमी पार्टी के धनंजय शिंदे, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के उदय नारकर, कॉमरेड ढवले, समाजवादी गणराज्य पार्टी के कपिल पाटील, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुभाष लांडे आदि नेता उपस्थित थे।
संजय राऊत ने पत्रकार परिषद की शुरुआत करने से पहले शिवालय में सभी का स्वागत किया और गुढी पाडवा की शुभकामनाएं दी। इसके बाद उन्होंने उपस्थित नेताओं का परिचय कराया। गुढी पाडवा के शुभ मुहूर्त पर महाविकास आघाड़ी की संयुक्त पत्रकार परिषद हो रही है और आज का माहौल खुशनुमा है। संजय राऊत ने कहा कि नाना पटोले समेत कांग्रेस नेताओं के चेहरे आनंदित हैं और शरद पवार भी खुश हैं। संजय राऊत ने सीटों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सीटों का आवंटन बहुत हंसी-खुशी और सहजता से किया गया है।