उद्धव ठाकरे आज संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं

0

देश में कोरोना का कहर जारी है. भारत में रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना के कहर को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लागू हैं. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा बेहाल है. राज्य में हर दिन कोरोना रिकॉर्ड तोड़ रहा है. कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए राज्य में 1 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं, हालांकि मामले कम नहीं हो रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य में आज से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया (Maharashtra Complete Lockdown) जा सकता है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आज संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक दिन पहले कहा था कि हमने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि कल रात 8 बजे से राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करें. टोपे ने बताया कि राज्य सरकार के सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से राज्य में लॉकडाउन लगाने का अनुरोध किया है. उधर, राज्य सरकार के एक अन्य मंत्री असलम शेख ने कहा कि राज्य में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए राज्य पूर्ण लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है. इस बारे में गाइडलाइन्स शीघ्र जारी किए जाएंगे.
क्या जिले स्तर पर भी होगी लॉकडाउन की घोषणा? उद्धव ठाकरे की जिलाधिकारियों संग बैठक आज

मुंबई में बसों, टैक्सियों समेत किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में पाबंदियों के दौरान सफर का क्या है नियम? जानें किन्हें है इजाजत!

बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 62,097 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 39,60,359 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 519 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 61,343 तक पहुंच गया. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आज 54,224 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 32,13,464 हो गई है.

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक्टिव रोगियों की कुल संख्या 6,83,856 हो गई है. उधर, मुंबई में संक्रमण के 7,192 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,94,059 हो गई है. देश की आर्थिक राजधानी में 34 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 12,446 तक पहुंच गई है.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech