मुंबई – फिल्मों से लेकर रियलिटी शोज में नजर आनेवाली ४६ वर्षीया तनीषा मुखर्जी ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘लव यू शंकर’ में ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाया है। हालांकि, निजी जिंदगी में शादी न करनेवाली तनीषा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा ‘ओह माई गॉड। मां बनने का अनुभव बहुत प्यारा होता है। मुझे बच्चों से प्यार है। मैं अपनी जिंदगी में यह अनुभव लेना चाहती हूं, लेकिन दुर्भाग्य से अभी कोई नहीं है इसलिए स्क्रीन पर इसे निभाकर मैं फायदा उठा लूं। मुझे लगता है कि ऑनस्क्रीन मां का किरदार निभाना वाकई में फायदा उठाना है। बहुत ही अच्छा अनुभव रहा।’ आगे वो कहती हैं, ‘मैं सचमुच एक मां होने का एक्सपीरियंस लेना चाहती हूं। क्योंकि असल जिंदगी में मैं ऐसा नहीं कर पाई इसलिए मुझे लगता है कि मैंने स्क्रीन पर इसका फायदा उठाया। मैंने बच्चे के साथ खूब मस्ती की, उसे छेड़ती थी, उसके साथ खेला, सबकुछ चलता रहा। अब सवाल के दूसरे पार्ट का जवाब देती हूं, तो पहली बात तो यह कि मुझे लड़का ढूंढना होगा, फिर मुझे उस लड़के से शादी करनी होगी। मुझे बच्चा पैदा करना होगा। समय लगेगा। मुझे अभी तक लड़का भी नहीं मिला है।’