नई दिल्ली – देश की दिग्गज सॉफ्टवेयर कंपनी TCS ने अपने वर्क फ्रॉम होम कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है. कोरोना महामारी के दौरान TCS का वर्क फ्रॉम होम का फैसला अब उसके लिए मुसीबत बनता जा रहा है. कंपनी की तरफ से लगातार दिए जा रहे अल्टीमेटम के बावजूद भी कई कर्मचारी ऑफिस आ कर काम नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते अब TCS ने ऐसे कर्मचारियों को नया फरमान देते हुए कहा है कि अगर वो ऑफिस नहीं आएंगे तो उन्हें परफॉरमेंस बोनस नहीं मिलेगा. दरअसल, कंपनी चाहती है कि उसके सभी कर्मचारी ऑफिस से काम करें. इसके लिए कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम की जगह हाइब्रिड मॉडल लागू कर दिया है.
लेकिन ऐसे कर्मचारी जो ऑफिस आ ही नहीं रहे हैं और लगातार घर से ही काम कर रहे हैं उनके लिए अब TCS ने परफॉर्मेंस बोनस न देने का फैसला किया है. कंपनी ने 18 अप्रैल को जारी एक इंटर्नल मेमो में कहा है कि अगर किसी कर्मचारी की अटेंडेंस 60 फीसदी से कम होगी तो उसे वेरिएबल पे यानी परफॉरमेंस बोनस नहीं मिलेगा. कर्मचारियों को हफ्ते में 3 दिन ऑफिस से काम करना ही होगा.