जयपुर: किसी भी टीम को कप्तान से क्या चाहिए… यही ना कि जब जरूरत हो तो कप्तान टीम को फ्रंट फुट से लीड करे। कॉमेंट्री में यही बात आकाश चोपड़ा भी कर रहे थे। जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के 3 विकेट सिर्फ 20 रनों पर गिर गए तो आकाश का मानना कि हार्दिक पंड्या मैदान पर उतरेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस दौरान विकेट गिरते रहे और हार्दिक पंड्या डगआउट में कभी सीट पर बैठते, फिर कभी पुशअप्स मारते और कभी टहलते। फिर जब वह मैदान पर उतरे तो सिर्फ 10 गेंदों का सामना कर सके और सिर्फ 10 रन ही बना सके।
इस तरह हार्दिक पंड्या के लिए बैट्समैन के तौर पर एक और खराब दिन रहा। इससे पहले उन्होंने 7 पारियों में क्रमश: गुजरात टाइटंस के खिलाफ 11, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 24, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 34, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 39, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 21, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2 और पंजाब किंग्स के खिलाफ 10 रन की पारी खेली थी। दूसरी ओर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर इरफान पठान ने फिर हार्दिक पंड्या पर हमला बोला है।