आपका वोट, आपकी आवाज़; मतदान शुरू होते ही प्रधानमंत्री मोदी का मराठी में ट्वीट
अकोला – सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. पहला चरण पूरा हो चुका है. आज देश में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र की 8 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. इस चरण में आज कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर रहेगी. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के मतदाताओं से आज होने वाले मतदान वाले क्षेत्रों में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है।
देश के लिए अहम है अमरावती, अकोला लोकसभा चुनाव
आज अमरावती लोकसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18 लाख 36 हजार 078 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और उनके लिए 1 हजार 983 मतदान केंद्र होंगे. अमरावती में 37 उम्मीदवार मैदान में हैं और मुकाबला बीजेपी के नवनीत राणा, कांग्रेस के बलवंत वानखड़े और प्रहार के दिनेश बूब के बीच है. अकोला जिले में महाविकास आघाड़ी की ओर से डाॅ. अभय पाटिल की ओर से पूर्व मंत्री संजय धोत्रे के बेटे अनुप धोत्रे मैदान में हैं, वहीं दूसरी ओर वंचित बहुजन आघाड़ी नेता डॉ. प्रकाश आंबेडकर अकोला से मैदान में हैं.