आज BJP के स्ट्रॉन्ग होल्ड में चुनावी जंग

0

नई दिल्ली – लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत 13 राज्यों की 88 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. इन सीटों पर 26 अप्रैल को मतदाता अपना निर्णय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद करेंगे. इस चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर वोटिंग होनी है जहां से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत के साथ ही शशि थरूर और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखरन, वी मुरलीधरन जैसे कद्दावर चेहरे मैदान में है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, गजेंद्र सिंह शेखावत, डॉक्टर महेश शर्मा और रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, पप्पू यादव जैसे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला भी इसी चरण के चुनाव में होना है.

दूसरे फेज में जिन 13 राज्यों की 88 सीटों पर चुनाव होना है, वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का स्ट्रॉन्ग होल्ड भी है. इस चरण में यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और असम के साथ ही त्रिपुरा जैसे राज्यों की सीटें भी शामिल हैं जहां बीजेपी मजबूत मानी जाती है. 2019 के चुनाव नतीजे भी कुछ ऐसी ही कहानी बयान करते हैं. 2019 के चुनाव में इन 88 में से 50 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को जीत मिली थी जबकि आठ सीटों पर उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दलों के प्रत्याशी जीते थे. राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी इंडिया ब्लॉक की अगुवाई कर रही कांग्रेस ने 21 सीटें जीती थीं और अन्य के खाते में नौ सीटें आई थीं.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech