मुंबई – कांग्रेस के लिए मजबूत माने जाने वाली उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा सीट से उज्जवल निकम को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। दोनों ओर के उम्मीदवारों के ऐलान के बाद अब जमीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। कांग्रेस की उम्मीदवार वर्षा गायकवाड ने इस सीट के प्रमुख दावेदार रहे भाई जगताप से मुलाकात की, जबकि निकम के लिए आशीष शेलार ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है। राजनीति में नए-नवेले उज्जवल मशहूर वकील हैं, जबकि चार बार की विधायक वर्षा गायकवाड प्रोफेसर रह चुकी हैं।
उत्तर-मध्य मुंबई सीट से पूनम महाजन का टिकट शुरू से ही कटने की आशंका जताई जा रही थी। इस सीट के दावेदारों में शेलार का नाम भी लिया जा रहा था, लेकिन वह चुनाव लड़ने के ज्यादा इच्छुक नहीं थे। बीजेपी मुंबई अध्यक्ष होने के चलते और इस लोकसभा के अंतर्गत उनकी विधानसभा होने से इस सीट को जिताने की जिम्मेदार शेलार के कंधों पर आ गई है। शनिवार को नामांकन घोषित होते ही जिला कार्यालय में हलचल शुरू हो गई। शनिवार शाम को निकम का जोरदार स्वागत किया गया, शेलार ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ प्रचार की रूपरेखा तैयार की। रविवार को निकम जुहू में जैन मुनि के दर्शन लेने पहुंचे, इससे पहले वह मुंबादेवी मंदिर भी गए।
कांग्रेस को एकजुट कर रहीं वर्षा
उत्तर-मध्य मुंबई सीट से कांग्रेस की उम्मीदवारी मिलने के बाद से ही वर्षा पार्टी को एकसूत्र में जोड़ने में लग गई हैं। शनिवार को उन्होंने टिकट के दावेदार नसीम खान से मुलाकात की, जबकि रविवार को वह एक अन्य दावेदार भाई जगताप से मिलने पहुंचीं। वर्षा पूर्व सांसद हुसैन दलवाई से भी मिल चुकी हैं। वर्षा पर बाहरी उम्मीदवार होने का आरोप लग रहा है, ऐसे में उन्हें कांग्रेस की लोकल यूनिट का साथ मिलना बेहद अहम है। उद्धव सेना के स्थानीय नेटवर्क का भी वर्षा को फायदा मिलेगा।