चेन्नई – इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हरा दिया। इस मैच में सनराइजर्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद सीएसके को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। पहले बैटिंग करते हुए सीएसके ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की 98 रनों की दमदार पारी से 212 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में जब सनराइजर्स की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाकर अपनी मंशा साफ कर दी, लेकिन इन दोनों की आतिशबाजी बहुत देर तक नहीं चल पाई।
दरअसल सनराइजर्स के लिए पारी का दूसरा ओवर करने आए तुषार देशपांडे ने अंतिम दो गेंद पर पहले ट्रेविस हेड और फिर अनमोलप्रीत सिंह को आउट कर पूरी तरह से बाजी को पलट दिया। तुषार हैट्रिक विकेट पर आ गए थे। तुषार ने सीएसके के लिए वो काम किया जो पिछले कुछ मैचों से किसी भी टीम के गेंदबाज नहीं कर पा रहे थे। सीएसके का यह गेंदबाज यहीं पर नहीं रुका। अपने स्पेल के दूसरे ओवर में उन्होंने अभिषेक शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।