हैदराबाद – आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की जब पहली टक्कर हुई थी तब ऑरेंज आर्मी ने येलो आर्मी को अपने घर में 11 गेंद रहते बड़ी आसानी से छह विकेट से हराया था। अब चेन्नई सुपरकिंग्स ने हिसाब बराबर कर लिया है। 28 अप्रैल की रात सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार सौंपी है। हैदराबाद ने 78 रन के बड़े अंतर से मुकाबला गंवा दिया। चलिए आगे आपको चार तस्वीरों से समझाने की कोशिश करते हैं, मैच में कब-क्या हुआ?
213 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी उम्मीद उनकी ओपनिंग जोड़ी थी। हर मैच में विस्फोटक शुरुआत करने वाले ट्रेविस और अभिषेक शर्मा इस मुकाबले में जल्दी आउट हो गए, क्योंकि तुषार देशपांडे ने उन्हें चार ओवर के भीतर ही निपटा दिया। मैच की दूसरी और अपने पहले ओवर की लगातार दो गेंदों पर उन्होंने ट्रेविस हेड (13) और अनमोलप्रीत सिंह (0) को आउट किया। अगले ओवर में अभिषेक शर्मा (15) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। 18वें ओवर में दोबारा आकर उन्होंने कप्तान पैट कमिंस को 5 रन पर चलता किया। इस तरह तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट झटके।