वैक्सीनेशन के लिए मोबाइल वैन की BMC बना रहा हैं योजना,
कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो रही है। देश के ज्यादातर अस्पतालों में मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन से लेकर कोविड बेड का संकट खड़ा है। ऐसे में इस खतरनाक वायरस से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र में घर-घर जाकर टीका लगाने की मांग की जा रही है, जिस पर मुंबई की मेयर ने अपना रुख साफ किया है।
मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने मुताबिक बीएमसी की ओर से डोर-टू-डोर टीकाकरण करने की योजना नहीं बन रही हैं, लेकिन कई जगहों पर वैक्सीनेशन के लिए कुछ मोबाइल वैन लगाने की योजना बना रहे हैं। टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ को-विन ऐप के जरिए किया जाएगा।
मेयर किशोरी पेडनेकर ने कोरोना वैक्सीन की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे अस्पतालों में कोवाक्सिन की पर्याप्त खुराक है। वहीं एक या दो दिन में कोविशिल्ड की ज्यादा से ज्यादा डोज की डिलीवरी की उम्मीद हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रेमेडिसविर का एक अच्छा स्टॉक भी मौजूद है।