मुंबई – महाराष्ट्र में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के बीच डरा देने वाली घटना सामने आई है। हेलीकॉप्टर क्रैश में उद्धव ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे बाल-बाल बचीं। राज्य में रायगढ़ जिले के महाड में शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) की नेता सुषमा अंधारे को लेने पहुंचा हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। अंधारे को इसी हेलीकॉप्टर में सवार होकर दूसरे स्थान के लिए रवाना होना था। शिवसेना यूबीटी नेता ने हेलीकॉप्टर की लैडिंग के वीडियो को फेसबुक पर साझा करके घटना की जानकारी दी है। सुषमा अंधारे की गिनती शिवसेना (यूबीटी) के फायरब्रांड नेताओं में होती है।
जानकारी के अनुसार सुषमा अंधारे की दो मई को रायगढ़ के महाड में सभा थी। अंधारे को हेलीकॉप्टर से दूसरी जगह पर जाना था। इसके लिए हेलीकॉप्टर उन्हें लेने के लिए पहुंचा था। इस घटना के होने के बाद अंधारे को फिर महाड में ही रुकना पड़ा। इस घटना के वीडियो को लाइव रिकॉर्ड किया गया है। रायगढ़ में तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोट डाले जाएंगे। अंधारे पार्टी के उम्मीदवार अनंत गीते के समर्थन में सभा करने की पहुंची थीं। इसी दौरान यह घटना घटी। घटना के बाद हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में यह दुर्घटना कैसे हुई? इसकी जांच की जा रही है। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) 21 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।