मुंबई – महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण में उम्मीदवारों ने राजनीति ताकत का प्रदर्शन करते हुए नामांकन भरे हैं। इस चरण में 20 मई को 13 सीटों पर मतदान होगा। नामांकन पत्र की जांच शनिवार को होगी और सोमवार को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। नामांकन भरने के आखिरी दिन चुनाव कार्यालय में खूब हलचल रही। लोग जल्दबाजी में दिखाई दिए। दक्षिण मुंबई सीट से शिंदे सेना की उम्मीदवार यामिनी यशवंत जाधव रथ पर सवार होकर चुनाव कार्यालय पहुंचीं। रथ पर उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, राज्यसभा सभा सदस्य मिलिंद देवड़ा दिखाई दिए। नामांकन भरते समय यामिनी के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी उपस्थित थे। इस मौके पर यामिनी ने कहा कि उनके नामांकन जुलूस में आई भीड़ संकेत है कि लोग किसके साथ हैं और किसकी जीत होगी।