हीरो के साथ खड़े होने का रोल मिला

0

मुंबई – प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में टॉप 3 पर है. पिक्चर को लेकर हर तरफ तगड़ा बज बना हुआ है. 27 जून को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आने वाले हैं. हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ का नया पोस्टर आया. इसे हॉलीवुड फिल्म ‘ड्यून’ से कंपेयर किए जाने लगा. पोस्टर को आए कई दिन बीत गए पर अब भी कुछ लोग यही सुर अलापे जा रहे हैं. नाग अश्विन की फिल्म को 600 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म को साल 2020 में बनाना शुरू किया था, पर लॉकडाउन के चलते गेम बिगड़ गया. पर अब फाइनली आने वाली है.

इस फिल्म को प्रोजेक्ट के के नाम से बनाना शुरू किया था, बाद में ‘कल्कि 2898 एडी’ नाम दिया गया. यह कहानी डिस्टोपियन भविष्य में घटेगी. नाग अश्विन पहले ही बता चुके हैं कि, पिक्चर की कहानी महाभारत काल से शुरू होगी, उसके बाद इसमें अगले 6000 साल की घटनाएं भी दिखाई जाएगी. यूं कहूं कि नाग अश्विन एक ऐसा यूनिवर्स बना रहे हैं, जिसके चारों किरदार बवाल काट देंगे! प्रभास पहले भी ऐसी अलग दुनिया का हिस्सा रह चुके हैं, जब एस.एस राजामौली ने ‘बाहुबली’ तैयार की थी.

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech