विराट का तूफानी थ्रो तो फाफ डुप्लेसिस की दमदार फिफ्टी

0

बेंगलुरु – इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच 4 मई की रात को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीत लिया। टॉस गंवाने के बाद गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट हो गई। बेंगलुरु ने यह टारगेट 6 विकेट पर 13.4 ओवर में चेज कर लिया। वहीं इस मैच में कुछ खास पल भी देखने को मिले। आइये उनपर एक नजर डालते हैं। एक समय जब आरसीबी का स्कोर 6 विकेट पर 117 रन हो गया था। तो बेंगलुरु के फैंस और उनकी टीम दबाव में आ गए थी। लेकिन इसके बाद दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला और आरसीबी को जीत दिलाई। 21 गेंदों का सामना कर डीके ने 3 चौकों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए।

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech