Tansa City One

6 जून को तय होगा CM उम्मीदवार, 10 को शपथ…पीएम मोदी का दावा

0

मुंबई – लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार प्रचार करने में जुटे हुए हैं. इस बीच वह सोमवार को ओडिशा के बेरहामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओडिशा में इस बार 2 यज्ञ एकसाथ हो रहे हैं. एक यज्ञ देश में, हिंदुस्तान में मजबूत सरकार बनाने के लिए है और दूसरा यज्ञ ओडिशा में बीजेपी के नेतृत्व वाली मजबूत राज्य सरकार बनाने का है. बीजेपी जो कहती है, वो करके दिखाती है इसलिए यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं पर अमल करेंगे. ये मोदी की गारंटी है. उन्होंने कहा, ‘4 जून पर यहां की BJD सरकार की एक्सपायरी डेट लिखी हुई है. आज 6 मई है, 6 जून को BJP के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा. 10 जून को भुवनेश्वर में BJP के मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होगा. मैं आज सबको भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने आया हूं.’

About Author

Comments are closed.

Maintain by Designwell Infotech